-समर्थक भिड़े, फ्लाइंग स्क्वॉड दस्ते ने दर्ज कराई आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

patna@inext.co.in

BEGUSARAI/PATNA: भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार को बुधवार को लोहियानगर में रोड शो के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विद्यार्थी परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जहां देशद्रोही गो बैक के नारे लगाए वहीं काला कपड़ा लहरा कर एक घंटे तक कन्हैया के काफिले को रोके रखा. कन्हैया समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प भी हुई. करीब एक घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद लोहियानगर ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला संभाला तब जाकर काफिला आगे बढ़ सका. फ्लाइंग स्कवॉड टीम ने लोहियानगर थाने में गोलू कुमार व 4 अन्य अज्ञात पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

हो रही आरोपियों की पहचान

सुबह कन्हैया रोड शो करते हुए लोहियानगर पहुंचे. लोहियानगर गुमटी पार करते ही दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बेंच लगाकर रास्ता जाम कर दिया.लोहियानगर ओपी प्रभारी रामप्रताप पासवान ने बताया कि कन्हैया के काफिले में कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करने व नारे लगाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है.