रेगुलेटिरी अथॉरिटीज से हुई बात
ब्लैकबेरी कंपनी ने इस वर्चुअल सिम की तैयारी अभी से शुरु कर दी है. इसके चलते कंपनी रेगुलेटिरी अथॉरिटीज और टेलिकॉम आपरेटर्स से भी डिस्कशन कर चुकी है. हालांकि सोर्सेज की मानें, तो इसको प्रैक्टिकली लॉन्च होने में 6 महीने से ज्यादा लग सकता है. वैसे साल के अंत तक यह यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसमें यूजर्स एक सिम कार्ड पर ही 9 मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक ही मोबाइल में सभी नंबर
ब्लैकबेरी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लालवानी के अनुसार, कंपनी ने लॉस्ट ईयर एक वर्चुअल आइडेंटिफाइ सॉल्यूशन प्रोवाइडर Movirtu को इस काम के लिए एक्वॉयर किया है. यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को पर्सनल और बिजनेस दोनो नंबर्स को एक सिंगल मोबाइल डिवाइस में उपलब्ध करा देगी. हालांकि इसमें वॉयस बिलिंग, डाटा, मैसेजिंग आदि की बिलिंग प्रत्येक नंबर्स के लिए अलग-अलग होगी. इसेक अलावा यूजर्स बिजनेस और पर्सनल प्रोफाइल को बड़ी आसानी से स्िवच कर सकते हैं.

एप्पल और सैमसंग को मिलेगी कड़ी टक्कर
ब्लैकबेरी कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा यह प्रोजेक्ट एप्पल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है. फिलहाल इसकी शुरुआत अभी अफ्रीका के कुछ चुनिंदा हिस्सों में ही होगी. इसके बाद डिस्कशन करके इसे यूरोप और एशिया के अन्य देशों में रोल-आउट किया जाएगा. आपको बताते चलें कि ब्लैकेरी इस बार अपनी सॉफ्टवेयर सर्विस को एक्सपेंड करने की पूरी कोशिश कर रही है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk