घायलों को इलाज के लिए जमुई के ज़िला अस्पताल लाया गया है.

बीबीसी को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र राणा ने बताया कि यह  घटना जमुई ज़िला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गंगटा के जंगलों में हुई.

गुरुवार को आम चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की जिन छह लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, ये सभी सीटें नक्सल प्रभावित हैं.

इनमें जमुई भी शामिल है. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. ज़िले के नक्सली प्रभाव वाले जंगल के इलाक़ों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जमुई शहर के सभी होटलों में रात भर छापेमारी की.

जमुई सीट से लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भी उम्मीदवार हैं. बिहार में लोजपा का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है.

वहीं सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) ने इस सीट से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को मैदान में उतारा है.

International News inextlive from World News Desk