पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बसे दामास्क शहर से आतंकी संगठन बोको हरम ने करीब 500 बच्चों को किडनैप कर लिया है. पता चला है कि इन बच्चों की उम्र 11 साल या उससे कम है. नाइजीरिया के नाइजर और चाड शहरों को वहां की सेना ने इस महीने की शुरुआत में  संगठन के कब्जे से आजाद करा लिया था लेकिन दामास्क अभी भी बोको हरम के नियंत्रण में ही था. एक रिर्पोट के मुताबिक शहर के रहने वालों से ही ये पता चला है कि अगवा किए गए बच्चों की उम्र 11 साल और उससे कम है. सरकारी संस्थाओं ने भी माना है कि शहर से कई सौ बच्चें लापता हैं.

बोकोहरम के बारे में कहा जाता है कि वो नाबालिगों को जबरदस्ती मदरसों को सौंप देते हैं और 16 से 25 साल की उम्र के नौजवानों को अपने संगठन में भर्ती करके आतंकी बनने का प्रशिक्षण देते हैं.

इससे पहले अप्रैल 2014 में 200 लड़कियों का अपहरण करने के मामले में भी इस आतंकी संगठन की पूरी दुनिया में आलोचना हुई थी. इन लड़कियों को नाइजीरिया के बोर्नो डिस्ट्रिक्ट के चिबोक शहर के एक स्कूल से उठाया गया था. सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में बढ़ रहे बोको हरम के आतंक के चलते कई परिवारों को शहर छोड़कर जाना पड़ रहा है. शहर में लोकप्रिय शासन ना होने के कारण यह पता लगाना नामुमकिन हो गया है कि अब तक कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग लापता है.

पिछले हफ्ते की ही बात है जब दामास्क में एक पुल के नीचे 70 से अधिक लोगों के अवशेष मिले थे. तब कहा गया था कि यह उन आम नागिरकों के अवशेष थे जिन्हें आतंकवादियों ने मार दिया था.  

इस इलाके में 2009 से बोको हरम की आतंकवादी गतिविधियां चल रही हैं. इस दौरान उसने नाइजीरिया के कई इलाकों में गोलीबारी, बम विस्फोट और हिंसक कार्यवाहियों से कहर ढाया है. इन अटैक्सा में करीब 13,000 से अधिक लोगों के मरने की खबर आयी जबकि जबकि पंद्रह लाख से अधिक लोग इस क्षेत्र को छोड़ जाने के मजबूर हो गए. हाल ही में बोको हरम ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गुट आईएसआईएस के समर्थन की घोषणा भी की थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk