bollywood folk songs back with bang

कंगना रे

दिन मे रॉक और रात में रैप सॉन्ग भले ही आपका फेवरेट पास टाइम हों लेकिन कभी आपने सोचा है कि कभी इन दोनों की तेजी से परे कुछ ऐसा भी होता है जो सुबह सुबह की गरम चाय की प्याली के साथ हमको रिलेक्स कर देता है. इस सहलाते अहसास का नाम है लोकगीत. हम अपने टीवी, एफ एम और कार में बजते हुए गीतों के साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं और यह अहसास है बालीवुड के गीतो का, मार्डन बॉलीवुड ने अपने सुगम संगीत को फोकगीतों के साथ बड़ी खूबसूरती के साथ ब्लैंड किया है. 

 

वैसे तो लोकगीतों के इस्तेमाल से सुरीले माहौल को क्रियेट करने में हमारी फिल्म इंडस्ट्री कभी पीछे नहीं रही लेकिन पिछले कुछ अर्से से फोक सॉन्ग ने एक बार फिर धमाकेदार कमबैक किया है. गौर से देखें तो शाहरुख खान की फिल्म पहेली से फोक की बॉलीवुड में री-एंट्री हुई है. फिल्म पूरी फोक बेस्ड है और

इसका एक गीत कंगना रे इस फिल्म को और भी ज्यादा लोकरंग से भर देता है. भले ही यह गीत बहुत चर्चित ना हुआ हो लेकिन बॉलीवुड में फोक के कमबैक में इसका बड़ा योगदान है.

bollywood folk songs back with bang    bollywood folk songs back with bang

              (1) उड़जा काले कावां  (2) मेहंदी है रचने वाली

फिल्म जुबैदा में भी फोक की कड़ी में शामिल बन्नी को गीत मेहंदी है रचने वाली के जरिए दर्शाया गया है. इसके अलावा गदर फिल्म के उड़जा काले कावां में भी पंजाबी फोक का ही इस्तेमाल किया गया है. लगान फिल्म का ओ री छोरी गीत भी फोक स्टाइल में ही गाया गया है.

 

माना कि इन गीतों में प्योर लोक लिरिक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन इन्हें फोक टच देने के लिए पूरी मेहनत की गयी है और माहौल से लेकर गेटअप तक हर चीज लोक रंग में रंगी दिखती है.और तो और बॉलीवुड ने न केवल फोक संगीत को नए पैमानों पर संवारा है बल्कि पहेली, डोर, एकलव्य जैसी फोक मूवीज बना कर फोक कलचर का भी अच्छा इंट्रोडक्शन दिया है.

 

bollywood folk songs back with bang

मेरी अदा भी क्या से क्या कर गई'

इतना ही नहीं जिन मूवीज में फोक का बिलकुल भी स्कोप नहीं रहता उनमें भी फोक टच देने के लिए फोक रिमिक्स गीतों को पेश कर दिया जाता है. हाल ही में आई फिल्म रेडी इस बात का अच्छा उदाहरण है. इस फिल्म के गीत 'मेरी अदा भी क्या से क्या कर गई' में 'मेरा लॉग द वाचा'  गीत को बखूबी मिक्स करके फोक रिमिक्स तैयार किया गया है. कुछ ऐसा ही फिल्म पटियाला हाउस के एक गीत 'बीबा तेरी मेंहदी' में पॉप सिंगर हार्डकोर रैप म्यूजिक की जुगलबंदी सुनाई दी है. इस तरह हम कह सकते हैं बॉलीवुड ने फोक को नए आयामों के साथ एक बार फिर से एंट्री दे दी हैं.

Reported by: Anuradha Gupta

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk