कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Rajkummar Rao: 2024 एक्टर राजकुमार राव के लिए काफी खास होने वाला है। कुछ ही दिन पहले उनकी फिल्म 'श्रीकांत' रिलीज हुई। इसके बाद अब उनकी और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' 8 दिन बाद यानी 31 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी। सिर्फ यही नहीं, इस साल उनकी कई फिल्में बैक- टू- बैक पाइप लाइन में है। अब इसके अलावा राजकुमार राव एक्टिंग के साथ साथ प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाने वाले हैं।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अब राजकुमार प्रोडक्शन वर्ल्ड में कदम रखते हुए डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के लिए एक फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। रिपोर्ट्स के मानें तो, राजकुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ साथ उसमें एक्टिंग भी करेंगे। वहीं इस क्राइम कामेडी फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि अर्चना पूरण सिंह को भी इस फिल्म की लीड में होगीं। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई के बाद शुरू होगी, क्योंकि अभी तो एक्टर अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।

राजकुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
राजकुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' का प्रमोशन जोरों शोरो से कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज के बाद उनकी फिल्म 'स्त्री 2' और 'विकी और विद्या का वो वाला वीडियो' भी रिलीज को तैयार हैं। फिलहाल राजकुमार करण शर्मा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'भूल चूक माफ' की शूटिंग में बिजी हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk