नई दिल्ली (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा शनिवार को 51 साल के हो गए। लारा की गिनती अपने समय में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों में होती थी। टेस्ट में उनके नाम 400 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। आज जब वह 51 बरस के हुए तो सचिन उनको बर्थडे विश करना नहीं भूले। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे दोस्त को जन्मदिन की मुबारकबाद। हाल ही में आपके साथ खेलकर अच्छा लगा था। प्रिंस आपसे जल्द मुलाकात हो, टेक केयर।'

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया और प्रशंसकों से उनकी पसंदीदा पारी का मूल्यांकन करने को कहा। आईसीसी ने इस वीडियो पोस्ट में लारा की 1996 वर्ल्डकप में खेली गई पारी को ट्वीट किया। साथ ही इस लीजेंड को बर्थडे विश किया।'

भारत के बल्लेबाज के.एल. राहुल ने ट्वीट किया: "हैप्पी बर्थडे लीजेंड ब्रायन लारा।' इसके अलावा भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी इस अवसर पर लारा को शुभकामनाएं दीं। धवन लिखते हैं, "दिग्गज, प्रिंस ऑफ त्रिनिदाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि यह साल बेहतर गुजरे। इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी लारा को जन्मदिन की शुभकामना दी।

आरसीबी ने ट्विटर पर लिखा, 'लारा, क्या मारा - अगर आप इस सेंटेंस से कनेक्ट करते हैं तो आपका बचपन शानदार रहा होगा। ब्रायन लारा को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!'

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्वीट किया, "आपको अपने विशेष दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जन्मदिन मुबारक हो सर ब्रायन"

वेटरन स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया, "सबसे रोमांचक, शानदार, स्टाइलिश, बाएं हाथ के बल्लेबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk