मुजफ्फरनगर (पीटीआई)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा है। इस बीच आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को आने-जाने की छूट नहीं हैं। मगर कुछ लोग हैं जो इन आवश्यक सेवाओं का गलत फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही एक केस उत्तर प्रदेश में सामने आया जहां एक दूल्हा-दुल्हन ने शादी के बाद घर लौटने के लिए मरीज बनने का नाटक किया और वे एंबुलेंस से गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर में अपने घर लौटे।

पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ दर्ज किया केस

पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह सीधे नव विवाहित के घर पहुंची और पूरे परिवार को घर पर ही क्वारंटाइन रहने को कहा। पुलिस का कहना है, कि मुजफ्फरनगर के खतौली में कुल 9 लोगों को घर पर क्वारंटाइन रहने को कहा गया। इसमें एक नव-विवाहित जोड़ा है। इसके साथ ही एंबुलेंस के ड्राइवर के खिलाफ कथित रूप से दंपति को मरीज बनाकर घर लाने पर केस दर्ज कर लिया गया है।

यूपी में 81 नए मामले सामने आए

बुधवार को यूपी में कोरोना के 81 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पांच लोगों की और मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 39 के करीब पहुंच गया। अधिकारियों की मानें तो अब तक राज्य के 60 जिलों से 2,134 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। बुधवार को जो पांच मौतें हुईं, जिसमें दो आगरा से और एक-एक फिरोजाबाद, बरेली और मथुरा से बताई गई। बरेली और मथुरा दोनों ने अपनी पहली कोरोनोवायरस मौतों को दर्ज किया।

आगरा में सबसे ज्यादा मौतें

राज्य में आगरा में सबसे ज्यादा 14 मौतें हुईं। इसके अलावा छह मुरादाबाद में, मेरठ में पांच, कानपुर में चार, फिरोजाबाद में दो, और बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा और श्रावस्ती में एक-एक मौत दर्ज की गई। इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ विकासेंदु अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि बुधवार को 81 ताजा मामले सामने आए। इसमें से 29 आगरा से, 10 फिरोजाबाद से और चार लखनऊ से बताए गए। उन्होंने कहा कि 510 कोरोना वायरस मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सक्रिय मामलों की गिनती 1,585 है।

National News inextlive from India News Desk