अब न तो एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड लेकर चलने की आवश्यकता होगी और न ही पर्स रखने की कोई समस्या होगी। आपका मोबाइल ही सारा भुगतान कर देगा। एक लाख रुपये तक की नकद राशि तत्काल उपलब्ध करा देगा। और इसमें मदद करेगी बीएसएनएल की वॉलेट सेवा

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने उपभोक्ताओं को मोबाइल पर ही सारी सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। ‘वॉलेट सेवा स्पीड-पे’ सेवा इसी की शुरुआत है। इस सेवा का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को बैंक में खाता खोलने की जरूरत नहीं है। उपभोक्ता ग्राहक सेवा केंद्रों पर जाकर एक हजार से पांच लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद उपभोक्ता का खाता शुरू हो जाएगा।

उपभोक्ता सब्जी बेचने वालों से लेकर मॉल में खरीदारी करने पर भुगतान कर सकते हैं। भुगतान करने के लिए उन्हें दुकानदार के मोबाइल पर एसएमएस भेजना पड़ेगा। दुकानदार रुपये बैंक खाते में जमा कर सकता है या उपलब्ध कोड के द्वारा उपभोक्ता सेवा केंद्र या नामित बैंकों में जाकर नकदी ले सकता है। उपभोक्ता किसी भी नामित बैंक से एक लाख रुपये तक नकद भी ले सकता है। उपभोक्ताओं के पैसे को अन्य कोई खर्च नहीं कर पाए इसकी भी व्यवस्था की गई है। बीएसएनएल ने प्रथम चरण में कनार्टक में यह सेवा शुरू कर दी है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk