किया इन्कार

योगगुरु बाबा रामदेव का सिर कलम कर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. ये घोषणा करने वाले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता भगवान सिंह चौहान है, जिन्होंने टिप्पणी के बाद अब मौन साध लिया है. पंजाब के होशियारपुर सीट से कैंडिडेटे चौहान ने इस पूरे मामले में टिप्पणी करने से ही इन्कार कर दिया है.

पार्टी या रुपये

भगवान सिंह चौहान से सोमवार को पत्रकारों ने पूछा कि रामदेव का सिर लाने वाले को आप रुपये देंगे या पार्टी तो उन्होंने कहा कि मुझे इस पर कोई बात नहीं करनी है. दूसरी ओर, बसपा महासचिव नरेंद्र कश्यप ने कहा कि चौहान को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था.

एसएसपी ने कहा, नहीं है कोई जानकारी

गौरतलब है कि रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा रामदेव का पुतला फूंके जाने के दौरान चौहान ने कहा था कि जो रामदेव का सिर ले आएगा, उसे एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. रामदेव ने गरीबों की झोपड़ियों में जाकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हनीमून मनाने की बात कह कर दलित महिलाओं का अपमान किया है. एसएसपी सुशील कुमार का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी बयान की बारे में जानकारी नहीं है. इस बाबत सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

National News inextlive from India News Desk