लखनऊ (पीटीआई)। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जनगणना की मांग करती रही है। उन्होंने ट्वीट किया है कि देश में ओबीसी समाज की अलग से जनगणना कराने की मांग बीएसपी शुरू से ही लगातार करती आ रही है। इसलिए अभी भी बीएसपी की यही मांग है और इस मामले में केंद्र सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बीएसपी इसका संसद के अन्दर व बाहर भी जरूर समर्थन करेगी।

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राजनीति गरमा रही

मायावती की यह टिप्पणी गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि जाति आधारित जनगणना के लिए प्रतिनिधिमंडल के मिलने के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज दिया है। जैसे ही समय दिया जाएगा हम मुलाकात करेंगे। बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राजनीति गरमा रही है। भारतीय जनता पार्टी को छोड़ एनडीए में शामिल सभी दल विपक्षी दलों संग इसे लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं।

मोदी सरकार जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में नही

भारत में जनगणना की शुरुआत पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से नहीं हो पाई थी। ऐसे में अब इस साल जनगणना कराने की तैयारी चल रही है। इस बीच जातिगत आधार पर जनगणना कराने की मांग राजनीतिक गलियारों से तेजी से उठ रही है। सूत्रों की मानें तो केंद्र में बैठी मोदी सरकार जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में नही हैं।

National News inextlive from India News Desk