चीन में बैन हुआ बुर्का

चीन के शिनझियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी में बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है. गौरतलब है कि 3.1 मिलियन जनसंख्या वाले इस शहर में मुस्लिम समुदाय बाहुल्यता में है. गौरतलब है कि चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार यह कदम इस क्षेत्र में बढ़ते हुए उग्रवाद को कम करने के लिए उठाया गया है. चीन की सरकारी मीडिया ने कहा, उईघर समुदाय की महिलाओं के लिए बुर्का कोई पारंपरिक परिधान नही है और पब्लिक प्लेसेज में बुर्का पहनना फ्रांस और बेल्जियम जैसे देशों में भी बैन है.

आतंकवादी घटनाएं जिम्मेदार

पिछले कुछ वर्षों में चीन के शिनझियांग प्रांत में कई आतंकवादी घटनाओं को देखा गया है. चीनी सरकार इसे इस्लामिक आतंकवाद से जोड़ कर देख रही है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि खूनी संघर्ष की घटनाएं हेन चीनी माइग्रेंट्स और उईघर मुसलमानों के बीच संघर्ष की वजह से हुई हैं. लेकिन चीनी सरकार का कहना है कि इन घटनाओं के पीछे धार्मिक कट्टरता जिम्मेदार है. लेकिन मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि चीनी सरकार उईघर मुसलमानों से उनका राइट टू वरशिप छीन रही है. ऐसे में चीनी सरकार का यह कदम इस क्षेत्र में रहने वाले मुसलमान युवाओं को कट्टरवाद की ओर बढावा दे सकता है. उल्लेखनीय है कि चीनी सरकार ने पिछले साल उरुमकी में हूए बम धमाके के बाद 'पिपुल वॉर ऑन टेरर' कैंपेन को शुरू किया था.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk