ब्रांडेड कैटेगरी की स्कॉच

शायद यह पढ़कर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे लेकिन यह बात सच है कि स्विटजरलैंड में स्कॉच व्हिस्की की एक बोतल खरीदने पर जमीन फ्री में में मिलती है। यहां पर एक बोतल पर एक स्वॉवयर फुट जमीन का लाभ होता है। द सिंगल माल्ट पीटेड स्कॉच व्िहस्की खरीदने पर लैफ्रोग खुद ब खुद अपने द्वीप पर जमीन ऑफर करता है। है। द सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की यह एक ब्रांडेड कैटेगरी की स्कॉच व्हिस्की में काउंट की जाती है। लैफ्रोग डिस्टीलेरी यानी की व्हिस्की बनाने की भट्टी स्कॉटलैंड की सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की का एक महत्पूर्ण भाग है।

सच्‍ची खबर! एक बोतल व्हिस्‍की के साथ स्‍कॉटलैंड में जमीन फ्री

एक बार कोड दिया होता

यह लैफ्रोग डिस्टीलेरी 1815 में स्कॉटलैंड में पाई जाती थी। उस दौर में यह एलेक्जेंडर जॉनस्टॉन की देखरेख में थी। बदलते समय के साथ ही सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की लोगों के बीच लोकप्रिय होती गई। यह ब्रांड और डिस्टीलेरी वर्तमान दौर में अमेरिका के बीम सॉन्टोरी के नेतृत्व में है और जापान की सॉन्टोरी होल्डिंग्स इसके सहायक कंपनी के रूप में हैं। जिसकी वजह से ही आज स्कॉच व्हिस्की आज एक बड़े ब्रांड के रूप में देखी जा रही है। सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की की सबसे खास बात तो यह है कि इसकी बॉटल खरीदने पर इस पर एक बार कोड दिया होता है।

सच्‍ची खबर! एक बोतल व्हिस्‍की के साथ स्‍कॉटलैंड में जमीन फ्री

1 बोतल पर 1 स्क्वॉयर फुट

जिसके बाद आप लैफ्रोग वेबसाइट पर जाकर उस कोड को दर्ज कराना होगा। इस कोड को वेबसाइट पर दर्ज कराने के बाद आपको जमीन का लाभ मिलता है। यानी कि आप जितनी बोतल आप खरीदेंगे उतने फुट जगह आपको को मिल जाती है। शायद इसी वजह से यहां पर दूसरे देशों के लोग भी काफी संख्या में ये सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की परचेज करते हैं। इतना ही नहीं यहां पर लैफ्रोग के जरिए जिन दूसरे देशों के लोग जमीन खरीदते है, उन देशों के झंडे वहां पर लगा दिए जाते हैं। अब तक यहां पर करीब 100 से अधिक देशों के झंडे लगे हुए हैं।

सच्‍ची खबर! एक बोतल व्हिस्‍की के साथ स्‍कॉटलैंड में जमीन फ्री

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk