लखनऊ (पीटीआई)। नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में सभी दूरसंचार ऑपरेटरों की मोबाइल इंटरनेट और टेक्स्ट मैसेजिंग सेवाएं निलंबित रहीं। लखनऊ में गुरुवार को निलंबन की घोषणा की गई। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार रात को शनिवार दोपहर तक सेवाएं स्थगित करने का आदेश जारी किया था। संभल, अलीगढ़, मऊ, गाजियाबाद, आजमगढ़ और बरेली जिलों में भी इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इन जगहों पर सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू किया गया है। इसके तहत चार या उससे अधिक लोगों को सड़कों पर चलने पर रोक है। सभी जगहों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।

CAA Protests: Airtel Jio MTNL BSNL Vodafone Idea की सेवाएं दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से हुईं बहाल

प्रदर्शन के कारण एक व्यक्ति की हुई मौत

राज्य और कुछ अन्य हिस्सों में हिंसा भड़कने के साथ एक 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पुलिस पर जमकर पथराव किए और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं, गाजियाबाद में, जियो उपयोगकर्ताओं को एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था, 'सरकारी निर्देशों के अनुसार, आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जिसके कारण आप इन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। सरकार की तरफ से निर्देश मिलने के बाद ही आप इंटरनेट सेवा का उपयोग कर पाएंगे।'

National News inextlive from India News Desk