पटना (पीटीआई/एएनआई)। नागरिकता (संशोधन) कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स के खिलाफ देश में जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। यूपी से लेकर दिल्ली तक लोग सड़कों पर उतरे हैं। बिहार में भी इसके खिलाफ चिंगारी भड़की है। यहां पर आज बंद बुलाया गया है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। समर्थकों ने ट्रेन व ब रोकने की कोशिश की है।
caa protests: बिहार में बंद के दाैरान रोकी गईं ट्रेनें,सड़कों पर हो रहा जमकर विरोध-प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों पर बैठ गए
वामपंथी छात्र संगठन के सदस्य आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं। सड़कें जाम होने से आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटना के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) जैसे छात्र संस्थाओं ने राजेंद्र नगर में धावा बोल दिया। इसके अलावा राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा पर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया।


पटना में पप्पू यादव भी सड़क पर उतरे

बिहार बंद के दौरान पटना में पप्पू यादव भी सड़क पर उतरे हैं। सैकड़ों की संख्या में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव किया। वहीं माले कार्यकर्ता भी सड़कों पर हैं। दरभंगा में हायाघाट रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन आदि रोकी गई। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 5283 जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है। कई जगह सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।
caa protests: बिहार में बंद के दाैरान रोकी गईं ट्रेनें,सड़कों पर हो रहा जमकर विरोध-प्रदर्शन
जमकर हो रही सरकार विरोधी नारेबाजी

लखीसराय में वामदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। उन्होंने शहर के शहीद द्वार के पास मुख्य सड़कों को जाम कर दिया। कई जगहों पर टायर आदि सड़कों पर जलाए गए। लोगों ने वाहनों को भी आग के हवाले करने की कोशिश की। पुलिस कर्मी प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। आरपीएफ भी अलर्ट है।

National News inextlive from India News Desk