- जाम व क्राइम से मुक्ति दिलाने के लिए उठाया जा रहा है कदम

- एमडीए से हो चुका है कैमरों का बजट पास

मेरठ : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने और क्राइम की घटना रोकने के लिए चौराहों पर डिजीटल सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके साथ उनका कंट्रोल रुपये एसएसपी कार्यालय में बनाया जाएगा। यह जानकारी एसएसपी जे। रविंद्र गौड़ ने मीडिया को दी।

क्या है मामला

शहर के 39 चौराहों को चिंहित किया गया है। जिसमें डिजीटल सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इनका कंट्रोल रूम एसएसपी आफिस पर होगा। एसएसपी का कहना है कि इसके लिए एमडीए से बजट पास हो गया है। अब सीसीटीवी के लिए टेंडर मांगे जाने हैं। इसके बाद यह कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे।

-----------------------

शहर के सभी चौराहों पर कैमरे लगने से लोगों को अपराध व जाम से मुक्ति मिल जाएगी। ट्रैफिक का रूल तोड़ने वाले कैमरों में कैद भी हो जाएंगे।

जे। रविंद्र गौड़ एसएसपी मेरठ