कैनन के इन नए कैमरे के लांच होने के बाद मार्केट में 40 कैमरे हो गए हैं. केपनी 2013 में DSLR कैटेगेरी में 45% और डिजिटल कॉम्पैक्ट कैमरा सेग्मेंट में 25% मार्केट शेयर को कैप्चर करने के मूड में है. अभी जो नए कैमरे मार्केट में लांच हुए हैं उन्हें देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

IXUS series

कैनन ने IXUS(IXUS) सिरीज के अंडर चार कैमरे लांच किए हैं. IXUS 135, IXUS 140, IXUS 132 और IXUS 255 HS. Canon IXUS 135 में 16 मेगापिक्सल्स सेंसर और 8xऑप्टिकल जूम है. इस कैमरे में वाई-फाई कनेक्टिविटी है और इसका प्राइस है Rs. 10,995.Canon IXUS seies

Rs. 12,994 का Canon IXUS 140 28-224mm के लेंस और 16x जूम के साथ आता है. कैनन के अकार्डिंग ये कैमरा वर्ल्ड का सबसे स्लिम कैमरा है.

Rs. 7995 का IXUS 132 में 16 मेगा पिक्सल का सेंसर और 8x का ऑप्टिकल जूम है.

IXUS 255 HS का प्राइस Rs. 12,995 है और इसमें 12.1 मेगापिक्सल्स सेंसर के साथ 20x जूम है. इस कैमरे से हाई डेफिनिशन वीडियो शूट किए जा सकेंगे.

Canon powershot

Power shot

कैनन ने पॉवर शॉट A2600 और A2500 को A सिरीज के कैमरे में एड किया है. पॉवर शॉट A2600 5x और 10x ऑप्टिकल जूम. इस कैमरे का प्राइस Rs. 8,995 है. इसके अलावा 2  इंच एल सी डी स्क्रीन है.

कैनन पॉवर शॉट A2500 में 16 मेगापिक्सल सेंसर DIGIC 4इमेज प्रोसेसर है. इस कैमरे से 720 p के वीडियो शूट कर सकते हैं.

पॉवर शॉट N में 2.8 इंच टिल्ट टाइप कैपेसिटिव टचस्क्रीन है. 12.1 मेगापिक्सल कैमरा और CMOS सेंसर के साथ 8x ऑप्टिकल जूम भी है. इस कैमरे का प्राइस Rs. 20,995  है और इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी भी है. 

Rs. 9,995 का पॉवर शॉट A3500 भी वाई-फाई ऐनेबल्ड कैमरा है जो 16 मेगापिक्सल्स सेंसर्स और डेडिकेटेड हेल्प बटन के साथ आता है.

Canon EOS

EOS

लास्ट इयर कैनन ने सिने कैमरे की रेंज लांच की थी. इस साल कैनन ने 2 नए कैमरे EOS C100 और EOS 1DC लांच किए हैं. EOS C100 CMOS सेंसर्स, DIGIC DV III इमेज प्रेसेसर और  EF लेंस को स्मार्टली लाइटर कंबाइन करता है. इस कैसरे से AVCHD कोड को यूज करके 24 Mbps का वीडियो रिकार्ट किया जा सकता है. इस कैमरे का प्राइस Rs. 5,00,000 है.

EOS 1DC 4K कैमरा है जिसमें 18.1 मेगा पिक्सल्स फुल फ्रेम CMOS सेंसर हैं. और इसका प्राइस Rs. 9,00,000.