-कई जिलों में भेजी गयी टीमें, कौशांबी में जांच शुरू

LUCKNOW: हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने सूबे के कई जिलों में चल रहे अवैध खनन के मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में पीई (प्रारंभिक जांच) भी दर्ज की जा चुकी है। साथ ही कुछ टीमें गठित कर उन्हें जांच के लिए जिलों में भेजा गया है। कौशांबी में सीबीआई टीम ने पड़ताल शुरू भी कर दी है। मालूम हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विगत 28 जुलाई को प्रदेश में बालू माफिया और स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे अवैध खनन की जांच सीबीआइ को सौंपी थी।

छह हफ्तों में देनी है रिपोर्ट

कोर्ट ने सीबीआई से छह सप्ताह में जांच की प्रगति रिपोर्ट भी देने को कहा था। इस मामले की अगली सुनवाई आठ सितंबर को होनी है। हाईकोर्ट ने यह आदेश दर्जनों जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान दिया था। साथ ही नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि प्रमुख सचिव का यह कहना कि उन्हें किसी भी जिले में अवैध खनन की सूचना नहीं है, आंख में धूल झोंकने जैसा है। कोर्ट ने अवैध खनन पर रोक लगा रखी है, इसके बावजूद माफिया पर अंकुश न लगाने व अवैध खनन जारी रखने की शिकायतें आ रही हैं। मालूम हो कि देवरिया, संभल, बदायूं, बागपत, कौशांबी, शामली, जालौन, बांदा, हमीरपुर सहित कई अन्य जिलों के लोगों ने अदालत ने अवैध खनन पर रोक लगाने की गुहार लगायी थी।