सीजफायर उल्लंघन का मुद्दा
खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग की जायेगी. आपको बता दें कि भारत और पाक के बीच यह पहली बार सेक्टर कमाडेंट लेवल की मीटिंग होगी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे आरएसपुरा सेक्टर में यह फ्लैग मीटिंग होगी. हालांकि इस मीटिंग की मांग पाकिस्तान ने की थी. इसके साथ ही कई दिनों के बाद बीती रात पाकिस्तान की ओर से कोई फायरिंग नहीं हुई है. इस फ्लैग मीटिंग में भारत की तरफ से BSF के डीआईजी और पाकिस्तान की तरफ से चिनाब रेंजर्स के कमांडर शिरकत करेंगे. फ्लैग मीटिंग के दौरान संघषर् विराम के उल्लंघन के बढ़ते मामले पर जोर होगा.

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
इस मीटिंग का उद्देश्य सीमा पर तनाव दूर करने और इंटरनेशनल बॉर्डर के दोनों ओर शांति कायम करने पर है. यह बैठक 1971 के युद्ध के बाद सबसे भीषण गोलीबारी के बाद हो रही है. पाकिस्तान ने अनुरोध किया था कि सीमा पर तनाव कम करने और शांति बहाल करने के लिये सेक्टर कमांडेंट लेवल की फ्लैग मीटिंग हो. गौरातलब है कि हाल के महीनों में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है.

बैठक का नहीं पड़ा असर

आपको बता दें कि पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से नागरिक इलाकों एवं सीमा चौकियों को निशाना बनाकर दो दिन पहले की गई गोलीबारी के बीच सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाक रेंजर्स के साथ कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग की थी. इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को संघर्ष विराम का सम्मान करने के लिये कहा था. उस समय सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में BSF एवं पाक रेंजर्स के बहच फ्लैग मीटिंग हुई थी. हालांकि इस बैठेक के महज 7 घंटे बाद ही पाक सैनिकों ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया तथा जम्मू के अखनूर सेक्टर में इंटरनेशनल सीमा पर अग्रिम सीमा चौकियों और नागरिक इलाकों पर गोलीबारी की.   

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk