क्या है इसकी यूएसपी

एफॉर्डेबल प्राइस पर हैंडसेट बनाने वाली कंपनी सेलकॉन ने आज मंडे को 3000 रुपये के प्राइस पर एंड्रॉयड किट कैट के साथ कैंपस ए35के स्मार्टफोन लांच किया है. सेलकॉन का ये स्मार्टफोन ऑनलाइन स्नेपडील पर अवलेबल है. सेलकॉन ए35के अब तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड किट कैट फोन है. इस फोन का चीप प्राइस ही इसकी सबसे बड़ी यूएसपी(यूनीक सेलिंग पोइंट) है क्योंकि 3000 रुपये के बजट

में आपको किट कैट ओपरटिंग सिस्टम के साथ लेस स्मार्टफोन नहीं मिलेगा.

मार्केट में भरमार

एंड्रॉयड किट कैट की बात करें तो ये गूगल का स्मार्टफोन्स के लिए सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन है. इससे पहले एंड्रॉयड जेली बीन और जिंजर ब्रेड के साथ आने वाले स्मार्टफोनों की पहले से ही मार्केट में भरमार है. वहीं एंड्रॉ़यड किट कैट के साथ आने वाले स्मार्टफोनों में मोटो जी, एलजी नेक्सस 5, मोटो एक्स, कार्बन टाइटेनियम हेक्सा और लावा आईरिस जैसे फोन अवेलेबल हैं लेकिन इन सभी का प्राइस 10 हजार से ज्याद है.

स्पोसिफिकेशंस:

Design: बार एंड स्लिम

Processor: 1 GHz

Memory: 256MB रैम, 512 MB इंटर्नल मेमोरी, 32 GB एक्सपेंडेबल मेमोरी सपोर्ट

OS: एंड्रॉयड 4.4.2 किट कैट

Display: 3.5' आईपीएस एलसीडी डिसप्ले, 320 x 480 पिक्सल

Camera: 0.3 mp फ्रंट एंड 3.2 mp रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ

Battery: 1400 mAhmAH, ली-ईऑन बैटरी

Technology News inextlive from Technology News Desk