चंडीगढ़ (एएनआई)। Chandigarh University Case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के कथित अश्लील वीडियो लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जीएस भुल्लर ने रविवार देर रात प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातकर उन्हें समझाने की कोशिश की। डीआईजी भुल्लर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया हम बार-बार स्पष्ट कर रहे हैं। हम छात्रों को आश्वस्त कर रहे हैं कि कानून का पालन किया जा रहा है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं की जा रही हैं।


आत्महत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली
वहीं मोहाली के उपायुक्त (डीसी) अमित तलवार ने यह भी बताया कि अभी तक आत्महत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह एक अफवाह है जिसे फैलाया गया है। इससे पहले रविवार को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के कथित तौर पर लीक किए गए आपत्तिजनक वीडियो के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था जबकि दूसरे को हिरासत में लिया गया है।शिमला के पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका के नेतृत्व में एक टीम ने दोनों आरोपियों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया।
हमारी बहनों और बेटियों की गरिमा से जुड़ा
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों और बेटियों की गरिमा से जुड़ा है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है।

National News inextlive from India News Desk