शुरू हुए कार्यक्रम

नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में चौ। चरण सिंह के जन्म उत्सव समारोह पर विवि के साहित्यक और सांस्कृति परिषद की ओर से तीन दिनों तक नृत्य, गीत, अभिनय, कला, कविता की बयार बहेगी। कार्यक्रम के पहले दिन सुबह पोस्टर प्रतियोगिता हुई, वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके बाद बारी रहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का, जिसमें दो बजे से शुरू रंगारंग कार्यक्रमों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखने को मिला।

शास्त्रीय संगीत से

गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई, बीटेक के छात्र शांतनु ने सोलो वेस्टन डांस प्रस्तुत किया। आयोजिका, लकी ने देशभक्ति गीत पर सामूहिक शास्त्रीय नृत्य पेश किया। सौरभ ने ने लुका छुपी बहुत हुई गीत पर गिटार के साथ भावपूर्ण गीत पेश किया। प्रीत ने एकल शास्त्रीय नृत्य पेश किया। कार्यक्रम में बेजुबा कब से मै रहा साढ़ा हक, पिया बिना, तोसे नैना जब से मिले, जलवा  ये है जलवा गीत पर एक से बढ़कर एक डांस पेश किया। एकल और सामूहिक नृत्य को देखकर छात्र छात्राओं का उत्साह देखते ही बना। कार्यक्रम में शिवम श्रीवास्तव ने अपने मोनो एक्टिंग से खूब गुदगुदाया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रस्तुत पर छात्र हूटिंग करते रहे।

सोलो डांस भी

 एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देने के बाद सोलो डांस फाइन आट्र्स की आयोजिका प्रथम आई। दूसरे स्थान पर बीटेक के छात्र शुभम, तीसरे स्थान पर माइक्रोबायोलॉजी की प्रित रही। ग्रुप डांस में भी आयोजिका ने बाजी मारी, इतिशा, करण क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। कुलपति वीसी गोयल ने कार्यक्रम की शुरूआत की। निर्णायक मंडल में सीपी सिंह, केडी शर्मा, दीप्ति गुप्ता रहे।

पोस्टर में विजेता

प्रेक्षागृह में सुबह आन द स्पाट पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें सशक्त लोकतंत्र के पूर्व विषय पर प्रतिभागियों ने पोस्टर बनाए। जिसमें कैंपस की जयश्री जैन प्रथम रहीं, दूसरा स्थान कैंपस के अभिमेष और तीसरा स्थान आरजी पीजी की विनीता को मिला। सांत्वना पुरस्कार मनीष, बिंदिया, रविना ने जीता। निर्णायक मंडल में डा। इंदू शर्मा, डा। राजेंद्र प्रसाद राजन, डा। पूजा गुप्ता रहे।

युवा बदलाव कर सकता है

बृहस्पति भवन में राष्ट्र निर्माण एवं युवा शक्ति विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रतिभागियों ने राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। प्रतियोगिता में मेरठ कालेज के सचिन, सुशांत प्रथम रहे, सर छोटूराम इंस्टीट्यूट के प्रखर, प्रदुम्न दूसरे और विक्रांत तीसरे स्थान पर रहे।

National News inextlive from India News Desk