कानपुर। Chhapaak vs Tanhaji Box office collection Day 1: कहानियों में एक बात तो कॉमन है दोनों ही छपाक और तानाजी द अनसंग वॉरियर दोनों ही सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है भले ही वो लक्ष्मी अग्रवाल का दर्द हो या ताना जी मालसुरे का संघर्ष। शुक्रवार को रिलीज हुई तानाजी द अनसंग वॉरियर और छपाक में दो बेसिक अंतर थे इसके चलते शुरू से ही उम्मीद थी कि ये अंतर फिल्मों को क्लैश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर नुकसान नहीं होने देगा और पहले दिन की कमाई के बाद ये बात और स्पष्ट होती नजर आ रही है। हांलाकि फर्स्ट डे कलेक्शन के आंकड़ों के हिसाब से अजय देवगन और काजोल की तानाजी, दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक पर भारी पड़ती दिखी है। इसकी एक दजह ये हो सकती है कि तानाजी पूरी तरह कमर्शियल एंटरटेनर तो नहीं है पर उसकी एक मास एक्सेप्टेंस है। वहीं छपाक एख रियल लाइफ बेस्ड सीरियस इश्यू से जुड़ी स्टोरी है। तानाजी को महाराष्ट्र में पूरा सपोर्ट हासिल है और छपाक को दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, चंडीगढ़, बैंगलोर और कोलकाता जैसे शहरों के मल्टीप्लेक्स अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं क्योंकि ये काफी अर्बन सब्जेक्ट को टच करती फिल्म है।



ताना जी ने की दमदार कमाई
तानाजी - अनसंग हीरो की एक रीजनल अपील थी और इसका फिल्म को फायदा भी मिला है। ये अजय देवगन , काजोल और सैफ अली खान की एक अच्छी प्रभावशाली फिल्म है, ज्से व्यीअर्स पसंद कर रहे हैं। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने बेहतरीन शुरूआत की है। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया और 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की है।वीकएंड पर भी फिल्म के जमे रहने की उम्मीद की जा रही है और इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का दम फिल्म में जर आ रहा है। देखना होगा कि अगले सप्ताह ये अपने प्रतिद्वंदियों को कैसे काबू करेगी।



छपाक को भी मिल रहा है सपोर्ट
हांलाकि एसिड अटैक जैसे सीरियस और ड्राई सबजेक्ट पर बनी है फिल्म छपाक, इसके बावजूद लोगों में इसके लिए एक सहज अट्रैक्शन दिख रहा है। फिल्म के पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के जरिए आगे तक जाने की उम्मीद है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुमान के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तरण ने इसे एवरेज बताया है। दीपिका पादुकोण औऱ विक्रांत मैसी स्टारर इस फिल्म को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। हाल ही में दीपिका जेएनयू में स्टूडेंटस को सपोर्ट करने पहुंचीं थी इसका भी फिल्म के कलेक्शन पर पॉजिटिव असर पड़ा है।



अलग हैं दर्शक
खास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में एक ही दिन रिलीज होने के बावजूद अपनी पकड़ बनाने का पूरा मौका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों को देखने वाला वर्ग विलकुल अलग मिजाज का है। जहां तानाजी एक खास रीजन से उठी एतिहासिक फिल्म है वहीं छपाक हर रीजन से उठी एक सोशल कॉज पर बेस्ड फिल्म है। हांलाकि दोनों के ही मेकअर्स से इन्हे अपनी तरह से कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। तरण के मुताबिक इसमें इसमें एक बड़ा फैक्टर फिल्मों को कितने स्क्रींस में रिलीज किया गया है भी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk