गुवाहाटी (एएनआई)। Chhath Puja 2022 : छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा छठ उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को खत्म करने के लिए डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़, न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी और अमृतसर-कटिहार ट्रेन चलाई जा रही है।

डिब्रूगढ़-गोरखपुर

स्पेशल ट्रेन नं. 05978 (डिब्रूगढ़-गोरखपुर) एक ट्रिप के लिए चलेगी जो 27 अक्टूबर को डिब्रूगढ़ से रवाना होकर 29 अक्टूबर की सुबह गोरखपुर पहुंचेगी। रिटर्न डायरेक्शन में स्पेशल ट्रेन नं. 05977 (गोरखपुर-डिब्रूगढ़) 1 नवंबर को गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी

स्पेशल ट्रेन नं. 05777 (गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी) 29 अक्टूबर को गोरखपुर से प्रस्थान कर एक ट्रिप के लिए अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। रिटर्न डायरेक्शन में स्पेशल ट्रेन नं. 05778 (न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर) 31 अक्टूबर को न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी।

मृतसर-कटिहार ट्रेन

वहीं अमृतसर-कटिहार ट्रेन आज चलेगी। इस बीच पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कटिहार मंडल के तहत तीन डेमो पैसेंजर ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है। चार दिवसीय छठ पर्व आज से शुरू हो रहा है।

National News inextlive from India News Desk