चेन्नई (पीटीआई)। शीर्ष वरीयता प्राप्त और टूर्नामेंट की फेवरेट चीन ने रविवार को FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप खिताब अपने नाम किया। आखिरी मुकाबले में चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ अपना अंतिम मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त किया। मगी अंक तालिका में ज्यादा अंक होने के चलते चीन चैंपियन बना। वहीं टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट काफी खराब गुजरा। भारत के दिग्गज चेस प्लेयर विश्वनाथन आनंद, विदित एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी आदिबन, कोनेरू हम्पी और डी हरिका इस स्पर्धा में शामिल थे मगर टीम इंडिया पांचवें स्थान पर रही।

चीन का शानदार प्रदर्शन

चीन ने राउंड-रॉबिन चरण जीतने के आधार पर शीर्ष पुरस्कार जीता। नंबर 1 सीड ने 10 राउंड के बाद 17 मैच पॉइंट्स और 25.5 बोर्ड पॉइंट्स के साथ यूएसए (13 एमपी, 22 बीपी) के बाद लीग टेबल में टॉप किया था। फाइनल में, हैवीवेट डिंग लिरेन (एलो 2836) और हिकारू नाकामुरा (एलो 2829) के बीच शीर्ष बोर्ड संघर्ष 38-चाल ड्रॉ में समाप्त हुआ। चीन की जीत में यू यंगई का बड़ा योगदान रहा, जो टूर्नामेंट में लगातार जीतते आए थे। उन्होंने वेस्ली सो को हराया था।