चेन्नई (पीटीआई)। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा ने शुक्रवार को ऑनलाइन नेशंस कप में शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों दिग्गजों ने यूरोप के खिलाफ ड्रॉ होने से पहले सातवें दौर में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड को 2.5-1.5 से हराकर ऑनलाइन नेशंस कप में भारत को पहली जीत दिलाई। आनंद ने 37 चालों में तैमूर रजाबोव को हराया। इससे पहले आनंद ने गुरुवार को टूर्नामेंट में रूसी इयान नेपोमनियाचची को केवल 17 चालों में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी। हरिकृष्णा ने अपनी पहली जीत चार ड्रॉ और एक हार के बाद (व्लादिस्लाव आर्टीमाइव कल) जोर्ज कोरी के खिलाफ दर्ज की।

भारत का मिला-जुला प्रदर्शन

भारत के नंबर 2 खिलाड़ी विदिता गुजराती का संघर्ष फिर जारी रहा। वह रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की तरफ से खेल रहे प्रतिभाशाली और युवा अलिर्जा फिरोजा से हार गए। यह टूर्नामेंट में उनकी अब तक की चौथी हार है। डी हरिका और मारिया मुजिकुक ने एक ड्रॉ के लिए समझौता किया क्योंकि भारत ने बहुत जरूरी जीत दर्ज की। बाद में दिन में, भारत को आठवें दौर में यूरोप द्वारा 2-2 से ड्रा पर रखा गया। गुजराती ने सफेद मोहरों के साथ लेवोन अरोनियन पर जीत के साथ खाता खोला। आनंद और मैक्सिमे वचिएर-लाग्रेव ने 60-चाल ड्रॉ खेला, जबकि विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हंपी और अन्ना मुजि़चुक के बीच का खेल भी ड्रा में समाप्त हो गया। बता दें भारत ने गुरुवार को रूस के साथ ड्रा खेला था जबकि अमेरिका से उन्हें हार मिली थी।