पेरिस पहुंची चीनी कंपनी
चीन के टियंस ग्रुप ने अपने 6400 कर्मचारियों को छुट्टियों पर पेरिस ले जाकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. दुनिया में अब तक यह पहला टूरिस्ट ग्रुप था जो इतनी बड़ी संख्या में घूमने निकला था. खबरों के अनुसार चीनी कंपनी टियंस के चेयरमैन ली जिनयुआन को फोर्ब्स मैगजीन के छपने वाली अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल किया गया था.

गिनीज बुक में नाम दर्ज
चीन से पेरिस गए इस विशाल टूरिस्ट ग्रुप ने दुनिया की सबसे बड़ी ह्यूमन चैन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की एक टीम इस विशाल टूरिस्ट ग्रुप के दावे का निरिक्षण करने पहुंची. अगर इन कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की बात करें तो आप दांत तले उंगलियां दबा लेंगे क्योंकि टियंस ग्रुप ने अपने कर्मचारियों के लिए कान्स और मोनाको के 79 फाइव स्टार होटलों में 4760 कमरे बुक किए हैं. यही नहीं इनके घूमने के लिए भी 146 बसें खास तौर पर बुक की गई हैं.

खास तौर पर खुलेगा म्युजियम

पर्यटन क्षेत्र में लगी कंपनी टियंस ग्रुप के कर्मचारियों के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों ने खास इंतजाम किए हैं. उन्होंने लूवयरे म्युजियम और मॉलां रूज को खास तौर पर चीनी टूरिस्टों के लिए खोला है. दरअसल टियंस ग्रुप ने हाल ही में 20 साल पूरे किए हैं. ऐसे में कंपनी ने खुश होकर अपने कर्मचारियों को पेरिस घुमाने का प्लान बना लिया.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk