-मजदूर दिवस पर श्रमिकों ने निकाला जुलूस, हक के लिए बुलंद की आवाज

-सभा व सेमिनार का आयोजन कर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

VARANASI: मजदूर दिवस पर विभिन्न श्रम संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर श्रमिकों के हितों पर चर्चा की गई। इस दौरान शिकागो में शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धाजंलि दी गई। साथ ही जुलूस, सभा व सेमिनार का आयोजन भी किया गया। डीएलडब्ल्यू कर्मचारी परिषद की ओर से मई दिवस व जिला राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की ओर से श्रद्धाजंलि सभा व मौलिक अधिकार पार्टी के तत्वावधान में लंका से पदयात्रा निकाल अवेयर किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रत्याशी, रोहनिया संगीता विश्वकर्मा के नेतृत्व में मालवीय प्रतिमा लंका से संकट मोचन मंदिर तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा में राम रेणु चंदन, संतोष विश्वकर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, संतलाल विश्वकर्मा व बृजेश विश्वकर्मा शामिल रहे।

एकजुटता का आह्वान

केंद्रीय सरकारी कर्मचारी समन्वय समिति के तत्वावधान में डाक विभाग, रेल डाक सेवा, आयकर, डिफेंस सिविलियन, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, खादी ग्रामोद्योग आयोग, पुरात्तव विभाग, केंद्रीय भूजल परिषद, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, सीसीएस ऑफिस नॉर्दन रेलवे के कर्मचारियों ने शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शाम को निकले जुलूस में शामिल रहे कर्मचारी नदेसर, तेलियाबाग के रास्ते आजाद पार्क, लहुराबीर पहुंचे। यहां हुई सभा में श्रमिक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया। जुलूस में काशी नरेश, ज्योतिशंकर दुबे, एके मुखोपाध्याय, उदयभान चौरसिया, इंद्रजीत प्रसाद, सुभाष साह, रामबचन मौर्य आदि शामिल रहे।

याद किए गए शहीद

वाराणसी डिविजन इंश्योरेंस इंप्लॉईज एसोसिएशन की ओर से आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। एलआईसी ऑफिस, भेलूपुर कैंपस में एलआईसी वर्कर्स यूनियन व सीटू की ओर से आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में डीसी सिंह, सागर चटर्जी, शैलेंद्र मेहरोत्रा, आरएल श्रीवास्तव, एसके श्रीवास्तव, कैलाश नाथ, राकेश गुजराती, विरेश मजूमदार, संजय यादव, चित्रा सिंह आदि शामिल रहे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स, समाजवादी मजदूर सभा, एनई रेलवे मजदूर यूनियन, महानगर सपा मजदूर सभा, उत्तर प्रदेश भोजपुरी संघ, प्रज्ञा फाउंडेशन समिति, जन कल्याण परिषद, संयुक्त ट्रेड यूनियन आयोजन समिति की ओर से भी शहीदों को याद किया गया।