- फर्म मालिक को नोटिस जारी, फार्म 38 देने पर रोक, बाहर से नहीं मंगा सकेगा माल

<- फर्म मालिक को नोटिस जारी, फार्म फ्8 देने पर रोक, बाहर से नहीं मंगा सकेगा माल

BAREILLY:

BAREILLY:

शहर के व्यापारियों ने टैक्स चोरी कर पॉल्युशन फैलाने का भी ठेका ले रखा है। शहर के एक नामी जेनरेटर विक्रेता के यहां पर ख्0 करोड़ रुपए का माल टैक्स चोरी का मिला है। कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वॉइंट कमिश्नर एसएल दोहरे ने बताया कि पिछले चार वर्ष से कोई टैक्स फर्म की ओर से जमा नहीं किया गया है। करीब ख्0 करोड़ रुपए का माल एजेंसी पर मिला है जिस पर टैक्स जमा नहीं हुआ है। ख्9 लाख रुपए का टैक्स चोरी पाया गया है। एजेंसी मालिक को फिलहाल फार्म फ्8 जारी करने पर रोक लगा दिया गया है। इसके बिना वह बाहर से माल नहीं मंगा सकते।

संदिग्ध दस्तावेज जब्त

विभाग के एडिशनल कमिश्नर बीपी सिंह के निर्देश पर स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो, एसआईबी टीम ने नगर निगम स्थित बजरंग एजेंसी पर ट्यूजडे को छापेमारी की। डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार के नेतृत्व में डीसी रेनू कुमारी, असिस्टेंट कमिश्नर एसपी गौड़ और पंकज कुमारी ने छापेमारी कर तमाम दस्तावेज की जांच की। जांच में कई संदिग्ध दस्तावेज मिले। जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया। शुरूआती जांच में अधिकारियों ने पाया कि माल की खरीद प्रान्त के बाहर से कर उसकी बिक्री राज्य एवं प्रान्त बाहर के किया जाता है। किन्तु उससे पर बनने वाला टैक्स फर्म मालिक की ओर से जमा नहीं किया जाता है।

---------------------