समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस ने उन्हें शनिवार तड़के गिरफ़्तार किया. देवबंद थाने में उनके ख़िलाफ़ दर्ज मामले में बहुत ही गंभीर धाराएं लगाईं गईं हैं. शनिवार को किसी समय इमरान मसूद को अदालत में पेश किया जाएगा.

कांग्रेस ने मसूद की इस टिप्पणी से ख़ुद को अलग रखा है और यह कहा है कि वह भाषाई या किसी भी तरह की हिंसा को अस्वीकार करती है.

राहुल की रैली

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार शाम को सहारनपुर में रैली करने वाले थे लेकिन अब जो ख़बरें आ रही हैं उनके अनुसार राहुल गांधी का सहारनपुर का कार्यक्रम रद्द हो गया है.

भारतीय जनता पार्टी ने इस भाषण की आलोचना करते हुए इसे विद्रोहजनक बताया और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस मामले में दख़ल देने की मांग की.

शुक्रवार को एक वीडियो मीडिया के सामने आया था जिसमें कथित तौर पर इमरान मसूद मोदी के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण देते हुए देखे गए थे. वीडियो के सामने आने के बाद ही उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई थी.

उस कथित वीडियो में इमरान मसूद, मोदी को जान से मारने की धमकी देते हुए देखे गए हैं.

इमरान मसूद कह रहे थे, "मैं सड़क का आदमी हूं, अपने लोगों के लिए जान भी दे सकता हूं... न मैं मरने से डरता हूं, न मारने से... वह (नरेंद्र मोदी) समझते हैं यह गुजरात है... गुजरात में सिर्फ़ चार प्रतिशत आबादी मुस्लिमों की है, जबकि यहां 42 प्रतिशत मुसलमान हैं..."

इस वीडियो के सामने आने के बाद इसकी चौतरफ़ा आलोचना हुई थी. ग़ाज़ियाबाद से कांग्रेसी उम्मीदवार राज बब्बर ने भी इसकी निंदा की थी.

हालांकि इमरान मसूद ने भी इस बयान के लिए माफ़ी मांग ली थी. उन्होंने कहा था, ''मैं मानता हूं, मैंने ग़लती की है और चुनाव के दौरान ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए.''

International News inextlive from World News Desk