नई दिल्ली (पीटीआई)। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बात करते हुए सरकार पर सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। बता दें कि चिदंबरम को सीबीआई ने भारी बवाल के बीच बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें रात भर एजेंसी के गेस्ट हाउस में रखा गया। सुरजेवाला ने कहा, 'पिछले दो दिनों में भारत में लोकतंत्र के साथ न्याय की भी हत्या होते देखा गया है। आईएनएक्स मीडिया मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया लेकिन एक वरिष्ठ राजनेता को बिना किसी कानूनी आधार के गिरफ्तार कर लिया गया। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा सीबीआई/ईडी का इस्तेमाल राजनैतिक रंजिश के तौर पर किया जा रहा है।'


कांग्रेस का बयान, लगाए जा झूठे आरोप
सुरजेवाला ने आगे इन्द्राणी मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा, 'एक अनुभवी राजनेता को उस महिला के बयान पर गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपनी ही बेटी की हत्या की है।' उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में सभी को चुप करने के लिए वरिष्ठ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर 'झूठे आरोप' लगाए जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कहा, 'मोदी सरकार चिदंबरम की छवि को खराब करने के लिए ईडी, सीबीआई और एक खास मीडिया वर्गों का इस्तेमाल कर रही है। मैं सत्ता के इस घृणित दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं।' बता दें कि अब कुछ ही देर में चिदंबरम को अदालत में पेश किया जायेगा।

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट की शरण में, कहा उनके खिलाफ FIR राजनीति से प्रेरित

 

National News inextlive from India News Desk