kanpur@inext.co.in

Kanpur: Corona In Kanpur Latest Update: एलएलआर हॉस्पिटल के कोविड-19 आईसीयू में एडमिट की गई कोरोना संदिग्ध महिला की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। वहीं अस्पताल प्रशासन ने जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही उनके शव को परिजनों को सौंप दिया। चकेरी में रहने वाले ईएनटी सर्जन की बुजुर्ग मां को दो दिन पहले कोरोना वायरस की संभावना पर कोविड-19 आईसीयू में एडमिट किया था। इलाज करने वाले डॉक्टर के मुताबिक, वह पहले ही क्रोनिक किडनी डिसीज और डायबिटीज की पेशेंट थी। कोरोनावायरस की उनकी जांच रिपोर्ट देर शाम तक आने की संभावना है।

मेडिसिन आईसीयू से शिफ्ट हुई थी

चकेरी के सदानंद नगर निवासी मान सिंह चौहान की पत्नी प्रवेश कुमारी को 29 मार्च को बेटा विवेक सांस लेने में तकलीफ होने पर हैलट इमरजेंसी में लाया था। वह खुद ईएनटी सर्जन है और दिल्ली में काम करते हैं। मेडिसिन डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। बृजेश कुमार के मुताबिक, उन्हें काफी सीरियस हालत में लाया गया था। सीकेडी और डायबिटीज के साथ उनके फेफड़ों में इंफेक्शन भी था। साथ ही सांस लेने में भी प्रॉब्लम हो रही थी। पहले उन्हें मेडिसिन आईसीयू में रखा गया। बुखार आने पर कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर कोविड-19 आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही उनकी नेजल और थ्रोट स्वॉव का नमूना भी जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेज दिया था, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

प्रोटोकाल को फॉलो किया

प्रवेश कुमारी की बुधवार देर रात मौत हो गई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं किया और शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। एलएलआर हॉस्पिटल के एसआईसी प्रो। आरके मौर्या ने बताया कि परिजनों को शव सौंपने से पहले पूरे प्रोटोकाल को फॉलो किया है। महिला के शव को सेनेटाइज करने के साथ उसे ठीक से पैक कराया गया। साथ ही परिजनों को हिदायत दी गई है। कि किसी भी हालत में शव को न खोले। इसके साथ ही आईसीयू को भी सेनेटाइज कराया गया है। जिस वाहन से शव ले जाया गया उसे भी सेनेटाइज कराया गया है।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बनेंगे 30 आइसोलेशन कोच

कानपुर के न्यू कोचिंग कांप्लेक्स में तैयार किए जाएंगे यह कोच। प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर खड़े किए जाएंगे कोच, कोरोना के लक्षण मिलने पर पैसेंजर्स को इनमें करेंगे आइसोलेट।

कोरोना को हराने के लिए रेलवे ने तैयारी की तेज

रेलवे बोर्ड ने एनसीआर रीजन को 290 कोच को आईसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार करने का आदेश जारी किया है। इसमें कानपुर को 30 आइसोलेशन कोच बनाने का आर्डर दिया गया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कानपुर के न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स में 30 रेल कोच को आईसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार करने का काम फ्राइडे यानी आज से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आईसोलेशन कोच प्लेटफॉर्म 9 पर खड़े किए जाएंगे। जो कि कोरोना वायरस के लक्षण मिलने वाले मरीजों को आईसोलेट करने के काम में आएंगे।

सेनेटाइजर बनवा रहा रेलवे

प्रयाग डिवीजन के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज डिवीजन को कुल 60 रेल कोचों को आईसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार करने का आदेश रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी किए गए है। 30 कोच प्रयाग डिविजन व 30 कोच कानपुर के न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स में तैयार होंगे। उन्होंने बताया कि कोच के एक केबिन को एक वार्ड के रूप में तैयार किया जाएगा। जिसमें एक ही पेशंट को रखा जाएगा।साथ ही कानपुर के इलेक्ट्रिक लोको शेड में सेनेटाइजर समेत कोरोनावायरस के इलाज में यूज होने वाली अन्य सामग्री भी तैयार की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk