बांदा /बागपत(पीटीआई/आईएएनएस)। कोरोना वायरस मामले में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तब्लीगी जमात प्रोग्राम की खास भूमिका मानी जा रही है। ऐसे में पूरे तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों की पूरे देश में धरपकड़ जारी है। इस बीच चित्रकूट रेंज में 36 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीआईजी, चित्रकूट रेंज, दीपक कुमार ने कहा, चित्रकूट रेंज में 36 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और वे क्वाॅरंटीन किए गए हैं। इन लोगों ने तब्लीगी जमात में अपनी भागीदारी के बारे में प्रशासन को सूचित नहीं किया था। इसलिए इनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। उन्होंने कहा कि 36 में से 32 बांदा के, 2 हमीरपुर के हैं। इसके अलावा महोबा और चित्रकूट से एक-एक लोग है। पिछले महीने तब्लीगी जमात में करीब 9000 लोगों ने पार्टिसिपेट किया था। इसके बाद अधिकांश ने देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा की थी। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र में भी दिल्ली के तब्लीगी जमात से जुड़े 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है । इन पर प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 271 और 188 के तहत दर्ज की गई है।

तब्लीगी जमात से जुड़ा कोरोना पाॅजिटिव अस्पताल से फरार

वहीं यूपी में कोरोना वायरस से पीड़ित एक65 वर्षीय व्यक्ति अस्पताल से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोरोना पीड़ित ने खिड़की पर लगे कांच और तार की जाली को काटा। इसके साथ् ही अपने कपड़े से बनाई रस्सी के सहारे कूदकर भाग गया। नेपाल के सुरसुरी के रहने वाले सफ़िद मियां को तब्लीगी जमात का सदस्य पाए जाने के बाद क्वाॅरंटीन किया गया। शुक्रवार को उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी और खेखरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था। सफीद मियां नेपाल के 17 लोगों के उस समूह का हिस्सा थे, जिसने तब्लीगी जमात में भाग लिया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बागपत ने सफीद मियां की तस्वीर जारी करते हुए अपील की है कि जहां कहीं ये दिखाई दे पुलिस को सूचना दें। यह व्यक्ति और लोगों को संक्रमित कर सकता है।

National News inextlive from India News Desk