नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus Cases In India Updates देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 1,071 हो गई। इसमें 49 विदेशी शामिल हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 29 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा एक्टिव कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 942 है, वहीं 99 लोग या तो ठीक हो गए हैं अैर कुछ को छुट्टी दे दी गई है। वहीं एक पीड़ित पलायन कर गया है। इसके अपडेटेड डिटेल्स में सुबह 10.30 बजे कहा गया कि महाराष्ट्र से दो ताजा मौतें हुई हैं। इस प्रकार, महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक मौतों (8), गुजरात (5), कर्नाटक (3), मध्य प्रदेश (2), दिल्ली (2) और जम्मू-कश्मीर (2) के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। वहीं केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश ने एक-एक मौत की सूचना दी है।

कोरोना जांच के लिए 47 प्राइवेट लैब को भी मिली परमीशन

वहीं रविवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हंर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना पीड़िताें का इलाज जारी है। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रमन गंगाखेडकर ने कहा कि रविवार तक इमंरजेंसी कंडीशन में 34,931 परीक्षण किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रयोगशालाओं की संख्या में वृद्धि की है, 113 लैब में जांची जारी है और 47प्राइवेट लैब को भी टेस्टिंग की परमीशन दे दी है।

बिना किसी कटाैती के फिक्स डेट पर वर्कर्स को दें फुल पेमेंट

वहीं लाॅकडाउन के दाैरान बिहेवियरल व मेंटल हेल्थ ईश्यूज के लिए टोल-फ्री नंबर - 08046110007 पर कांटैक्ट कर एडवाइज ली जा सकती है। वहीं गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि इंप्लायर्स को निर्देश दिया जाना चाहिए कि वे लाॅकडाउन के दाैरान किसी भी कटौती के बिना फिक्स डेट पर वर्कर्स को फुल पेमेंट करें। इसके अलावा मकान मालिक इस टाइम पीरियड में किराया नहीं ले सकते। उन्होंने यह भी कहा कि परिसर खाली करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

National News inextlive from India News Desk