नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली में मई में होने वाला शूटिंग वर्ल्ड कप कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला कोरोना महामारी के चलते लिया गया। मूल रूप से यह विश्वकप 15-26 मार्च को होने वाला था, मगर आयोजन से चार दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया था। बाद में नई तारीख मई के लिए घोषित की गई मगर कोरोना संकट के चलते इसे भी कैंसिल करना पड़ा। आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 महामारी के कारण नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राइफल / पिस्टल और शॉटगन विश्व कप को रद करना पड़ रहा है।

पहले भी बदली थी डेट

पिछले महीने स्थगन के बाद टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इसे दो भागों में बांटा गया था, इसमें 5-13 मई तक राइफल और पिस्टल प्रतियोगिता का आयोजन होना था। वहीं शॉटगन प्रतियोगिताओं को 2-9 जून तक निर्धारित किया गया था, बाद में बदलकर 20 से 29 मई कर दिया गया। हालांकि, स्थिति को देखते हुए, इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने टूर्नामेंट को कैंसिल करना ही बेहतर समझा।

आखिर रद करना ही पड़ा

आईएसएसएफ ने इसके साथ ही बाकू में 22 जून से 3 जुलाई तक होने वाले संयुक्त विश्व कप को भी कैंसिल करने का निर्णय लिया है। एनआरएआई ने एक बयान में कहा, 'हमारे एथलीटों, अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।' बता दें आईएसएसएफ का यह फैसला तब आया, तब जून में होने वाले म्यूनिख विश्व कप को रद कर दिया गया है। वहीं टोक्यो ओलंपिक खेलों को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है।

कैंसिल करने की उठी थी मांग

ऐसे में एनआरएआई और आईएसएसएफ काफी दबाव में था। हाल ही में, तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज राजमंड डेब्वेक ने भी नई दिल्ली विश्व कप रद करने का आह्वान किया था। उनका कहना था, 'ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया, इसके बावजूद आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल और पिस्टल को लेकर अड़ा है।' खैर बोर्ड ने डेब्वेक की बात मानी और टूर्नामेंट को फिलहाल रोक दिया।