लखनऊ (एएनआई)। Coronavirus Impact : बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर कुछ दिनों पहले ही लंदन से लखनऊ लौंटी और जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं। वहीं सोमवार को एक बार फिर कनिका का कोरोना टेस्ट हुआ और उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव निकली। दरअसल कनिका के परिवार वालों ने पहले वाली जांच पर सवाल उठाए थे क्योंकि उन्हें वो रिपोर्ट सही नहीं लग रही थी। बता दें कि कनिका भारत आने के बाद जिन- जिन लोगों के सम्पर्क में आई थीं उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई थी, इसलिए परिवार वालों को कनिका की पहले वाली जांच पर संदेह हुआ।

160 लोगों के सम्पर्क में आई थीं कनिका

कनिका का दूसरा टेस्ट संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में हुआ था। हालांकि कनिका की सेहत की बात की जाए तो इस वक्त वो स्थिर हालात में हैं। वहीं पुलिस अपना काम कर रही है। पुलिस उन सभी लोगों को ट्रेस करने में जुटी है जो किसी भी तरह कनिका के काॅन्टेक्ट में आए। फिलहाल रिपोर्ट्स की मानें तो लंदन से लौटने के बाद कनिका के समपर्क में अभी तक 160 लोगों के आने की पुष्टि की गई है।

धारा 188, 269, 270 के तहद केस दर्ज

बीते दिनों पुलिस में कनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल लंदन से लौटने के बाद कोरोना पाॅजिटिव होने के बावजूद उन्होंने कई शहरों में ट्रैवेल किया व कई पार्टीज का हिस्सा भी बनीं। हालांकि उन्हें खुद को होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए थे फिर भी उन्होंने इस बात का पालन नहीं किया। उनके ऊपर लखनऊ के सरोजनी नजर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहद एफआईआर दर्ज हुई है। कनिका के खिलाफ लखनऊ पुलिस में चीफ मेडिकल ऑफिसर ने ये कंप्लेन कराई थी। बात दें कि 23 मार्च तक देश में अब तक 415 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव केसेज की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से की मौत भी हो चुकी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk