नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोराेना वायरस की चपेट में आने से देश की राजधानी दिल्ली का भी बुरा हाल है। यहां पर 24 घंटे में 428 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। यहां एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस तरह राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 5,532 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में एक मौत के साथ कोरोना वायरस के कारण होने वाली मृत्यु का आंकड़ा 65 पहुंच गया है। कोरोना की वजह से जान गवाने वाले इन 65 लोगों में से 56 को अन्य गंभीर बीमारियां थीं। दिल्ली सरकार द्वारा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को कुल 74 मरीज रिकवर हुए।

3 मई को 427 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

स्वास्थ्य विभाग ने कहा दिल्ली में अब तक कुल 1,542 मरीज कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य में करीब3,925 मामले सक्रिय हैं। वहीं अब तक राजधानी दिल्ली में 71,934 परीक्षण किए गए हैं। इसके पहले 3 मई को एक दिन में 427 नए मामले सामने आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में सिर्फ छह दिनों में ही 2016 नए केस सामने आ चुके हैं। यहां 1 मई को करीब223 लोग, 2 मई को 384 लोगों, 3 मई को 427 लोगों में, 4 मई को 349 लोगों में, 5 मई को 206 लोगों में और 6 मई को 428 लोगाें में कोरेाना वायरस की पुष्टि हुई है।

National News inextlive from India News Desk