नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत ने बुधवार को कोरोना वायरस के 37,724 नए मामले सामने आए हैं। ये नए मामले बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए। इस तरह से देश में अब तक 11,92,915 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक दिन में इस वायरस की वजह से 648 लोगों की मौत होने से देश में मृतकों का आंकड़ा 28,732 पहुंच गया है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 28,472 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है । इस तरह से देश में अब तक 7,53,049 लोग रिकवर हुए हैं और रिकवरी रेट 63.13 प्रतिशत है। पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी शामिल हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के 4,11,133 सक्रिय मामले
वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,11,133 सक्रिय मामले हैं। इनका उपचार हो रहा है। यह लगातार सातवां दिन है जब कोविड-19 मामलों में 30,000 से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों में हुई 648 मौतों में से 246 महाराष्ट्र से हैं, 75 तमिलनाडु से, आंध्र से 62, कर्नाटक से 61, उत्तर प्रदेश से 37, पश्चिम बंगाल से 35, गुजरात से 34, दिल्ली से 27, 18 से हैं। मध्य प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर और राजस्थान से 9-9 केस हैं। तेलंगाना ने 7, ओडिशा ने 6, छत्तीसगढ़ चार, गोवा तीन, झारखंड में दो जबकि केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में सात लोगों की माैत की सूचना दी है।

National News inextlive from India News Desk