प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती इंजीनियर वीरेंद्र सिंह की मंगलवार देर रात मौत हो गई। दोपहर में ही उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया था। थोड़ी देर के लिए उनकी हालत में सुधार जरूर हुआ, लेकिन देर शाम उनकी तबीयत अचानक फिर खराब हो गई। तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान बचाई नहीं जा सकी और देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। नोडल अधिकारी डॉ। ऋषि सहाय ने मौत की पुष्टि की है। गौरतलब है कि वीरेंद्र सिंह की पत्नी का भी एसआरएन हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में इलाज चल रहा है। मंगलवार को ही वीरेंद्र सिंह के परिवार के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें उनकी 67 वर्षीय सास भी शामिल हैं।

एक मई को पाए गए थे पॉजिटिव

लूकरगंज के मूल निवासी वीरेंद्र सिंह ने हल्का बुखार आने के बाद एक डॉक्टर को दिखाया था। बाद में अन्य सिम्पटम्स सामने आए तो उनका सैम्पल लिया गया था। एक मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें उनको पॉजिटिव बताया गया था। इसके बाद उन्हें कोटवा सीएचसी में बने लेवल वन हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां पर हालत बिगड़ी तो उन्हें एसआरएन के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बाद में उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें भी यहीं रखा गया था।

नहीं थी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री

वीरेंद्र सिंह के मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली थी। वह संक्रमण का शिकार कैसे बने यह उनकी मौत तक एक पहेली ही बना रहा। वीरेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार को कोरेंटाइन कर दिया गया था। साथ ही लूकरगंज मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया था।

prayagraj@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk