बीजिंग(आईएएनएस)Coronavirus in Animals: चीन में की गई एक रिसर्च में दावचा किया गया है कि बिल्लियों का ना सिर्फ कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है बल्कि रिसर्च में यह भी सामने आया है कि बिल्लियां आपस में दूसरी बिल्लियों को भी कोरोना वायरस का संक्रमण दे सकती हैं। हारबिन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिसर्च टीम ने अपने अनुसंधान में पाया कि बिल्लियां कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले में अति संवेदनशील है। हालांकि अभी कुत्ते, मुर्गियों और सूअर में संक्रमित होने या इस बीमारी के फैलाने की बात सामने नहीं आई है।

बिल्लियों से इंसान में कोरोना फैलने का अभी तक नहीं है कोई प्रमाण

चाइना एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेस की रिसर्च टीम ने बताया है कि फिलहाल अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि क्या बिल्लियां अपने इंसानी मालिक को भी कोरोना वायरस से इनफेक्टेड कर सकती हैं। इस रिसर्च टीम के मुताबिक उन्होंने बिल्ली, नेवले समेत उन तमाम जानवरों पर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जो आमतौर पर इंसानों के संपर्क में काफी रहते हैं। तो इस रिसर्च में पाया गया कि सूअर, मुर्गियों और बतख में यह वायरस (SARS-CoV-2) तेजी से असर नहीं दिखाता लेकिन बिल्ली और नेवले के मामले में यह वायरस बहुत तेजी से काम करता है। इन जानवरों में उनके श्‍वसन से निकलने वाले बूंदों के माध्‍यम से यह वायरस फैलता है।

दुनिया के पहले Coronavirus संक्रमित कुत्‍ते की मौत, ईलाज में घोषित हुआ था कोरोना मुक्‍त

चीन के इस शहर में कुत्‍ते, बिल्‍ली को खाने पर लगा प्रतिबंध

इस रिसर्च टीम द्वारा किया गया शोध तब सामने आया है जबकि बेल्जियम में पिछले हफ्ते ही एक बिल्ली कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और यह उसे यह बीमारी उसके कोरोना संक्रमित मालिक से मिली थी। यह बात सामने आने के Shenzhen सिटी चीन का ऐसा पहला शहर है, जहां कुत्ते और बिल्लियों को बेचने और उन्हें खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध तब जाकर लगाया जबकि इन जानवरों में कोरोना संक्रमण की बात सामने आई है। शेनजान सिटी अथॉरिटी ने बताया कि कुत्ते और बिल्लियों का इंसानों के साथ बहुत गहरा और करीब का नाता होता है इसलिए हमने यह बैन लगा दिया है ताकि इंसानों में जानवरों के द्वारा किसी तरह का संक्रमण न फैल सके। बता दें कि पिछले महीने ही हांगकांग में एक पालतू पॉमेरियन कुत्‍ता पूरी तरह कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था और जब उसे इलाज के बाद घर भेजा गया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी, फिर भी घर जाने के बाद कुत्‍ते की मौत हो गई। हालांकि यह साबित नहीं हो पाया कि क्या कोरोना की वजह से कुत्‍ते की जान गई या किसी अन्‍य वजह से।

International News inextlive from World News Desk