नई दिल्ली (आईएएनएस)कोरोना वायरस के खिलाफ एक निवारक उपाय के रूप में, रेलवे विभाग ने मंगलवार को देश के 250 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों को 10 रुपये से बढाकर 50 रुपये कर दिया है, ताकि स्टेशनों पर फुटफॉल कम हो सके। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जोनल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, '250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं। पश्चिम रेलवे ने मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर के रेलवे स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 50 रुपये तक बढ़ा दिया है।'

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऐसा कदम

रेलवे अधिकारी ने आगे कहा, 'प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि रेलवे परिसर में लोगों के अतिरिक्त भार को रोकने के लिए एक अस्थायी उपाय है।' बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामलों के साथ भारत में COVID-19 रोगियों की संख्या 126 हो गई है, जो एक दिन पहले 114 थी। वहीं, मरीजों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने मंगलवार को 50 से अधिक लोगों के सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होने पर पाबंदी लगी दी है। सरकार ने ये पाबंदी 31 मार्च तक के लिए लगाई है।

National News inextlive from India News Desk