नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को भातीय सेना के एक डाॅक्टर और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) का कोरोना टेस्ट हुआ। दोनों ही ही पाॅजिटिव पाए गए हैं। कर्नल-रैंक के डॉक्टर कोलकाता के कमांड अस्पताल में सेवारत हैं जबकि जेसीओ देहरादून में एक आर्मी बेस में तैनात हैं। सूत्रों ने कहा कि सेना ने उन सभी लोगों का पता लगा लिया है जो दो व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं, उन सभी को क्वाॅरंटीन किया गया है। माना जा रहा है कि डॉक्टर और जेसीओ दोनों को इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी के पास एक आर्मी फैसिलिटीज की विजिट की थी।

भारतीय सेना में कोरोना वायरस पाॅजिटिव होने का यह तीसरा मामला

सूत्रों ने कहा कि दोनों व्यक्तियों की हेल्थ अच्छी है। भारतीय सेना में कोरोना पाॅजिटिव होने का यह तीसरा मामला है। अभी हाल ही में लेह में एक सैनिक अपने घर पर छुट्टी पर था। वहां पर ईरान से लाैटे अपने कोरोना पाॅजिटिव पिता की देखभाल कर रहा था। इसके बाद उसे भी कोरोना हो गया था। बता दें कि भारतीय सेना में देश को इस संकट की घड़ी से बचाने के लिए तत्पर है। शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने कहा कि भारतीय सेना इस महामारी से लोगों को बचाने में सरकार को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

जवानों को वायरस के खिलाफ निर्धारित सावधानी बरतने को कहा

सेना प्रमुख ने कहा कि वह 'ऑपरेशन नमस्ते' की पहल कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी सेना कर्मियों को वायरस के खिलाफ निर्धारित सावधानी बरतने को कहा। मुकुंद नरवने कहा, मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। आपकी सुरक्षा मेरी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, मैं सीमा पर तैनात सभी सैनिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम आपके परिवारों का विशेष ध्यान रखेंगे। हम 'ऑपरेशन नमस्ते' में सफलता हासिल करेंगे। भारत में 1,000 से अधिक कोरोनोवायरस के मामले और 27 मौतें हुई हैं।

National News inextlive from India News Desk