मिलान (एएफपी)। फुटबॉल क्लब एसी मिलान के पूर्व अध्यक्ष सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने हाथ खोल दिए है। इटली के प्रधानमंत्री रह चुके बर्लुस्कोनी बड़े बिजनेसमैन रहे हैं। उनके देश में इस समय कोरोना का खतर बढ़ता जा रहा। ऐसे में बर्लुस्कोनी ने 11 मिलियन डॉलर (करीब एक अरब रुपये) की राशि दान में दी है। बर्लुस्कोनी की फोर्जा इतालिया पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, 'सिल्वियो ने फैसला लिया है कि वह लोंबार्डी क्षेत्र में कोरोना से लडऩे के लिए सहायता राशि प्रदान कर रहे। यह रकम करीब एक अरब रुपये की है। इसके जरिए मरीजों की देखभाल के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही 400 बेड भी उपलब्ध कराए जाएंगे।'

जुवेंटस के मालिक ने भी दिया दान

सिर्फ बर्लुस्कोनी ही नहीं फुटबॉल क्लब जुवेंटस और फिएट क्रिस्टलर ग्रुप के मालिक एग्नेली फैमिली ने भी सहायता राशि देने की पेशकश की है। इस ग्रुप ने भी तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से लडऩे के लिए एक अरब रुपये की राशि दान की। जुवेंटस ने एक बयान में कहा कि, एग्नेली फैमिली इटली के करीब 150 अस्पतालों के लिए सांस का इलाज करने वाली कृत्रिम मशीनों को खरीदेगी। क्लब ने उत्तर-पश्चिमी इतालवी क्षेत्र में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के लिए एक फंडरेसर लॉन्च किया है, जिसने मंगलवार शाम तक 400,000 यूरो से अधिक जुटाए थे।

इटली में तेजी से फैला वायरस

चीन के बाहर कोरोना वायरस अगर जहां सबसे ज्यादा फैला है तो वह इटली है। वो भी इटली के लोंबार्डी इलाके में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए। यह एपिसेंटर भी माना जा रहा, यहीं से वायरस जगह-जगह फैल रहा। अब तक इटली में 2100 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है जबकि दो हजार के करीब लोग अभी संक्रमित हैं।

inextlive from News Desk