एमआरएफ यानि मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के निर्माण के लिए हुई बैठक

जिले में 16 एमआरएफ सेंटर्स खोले जाएंगे

Meerut। नगर निगम के टाउनहॉल में मंगलवार को एमआरएफ यानि मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के निर्माण के लिए बैठक की गई। नगरायुक्त अरविंद चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेरठ नगर निगम समेत 13 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका के ईओ मौजूद रहे।

बनेंगे 16 एमआरएफ सेंटर

बैठक में नगरायुक्त ने एमआरएफ के संबंध में बताया कि जिले में 16 एमआरएफ सेंटर खोले जाएंगे। जहां नगर निकाय कूड़ा बेचकर अपनी आय बढ़ाएंगे। इन सेंटर्स पर आधुनिक तकनीक से कूडे़ से पन्नी, ईट, कंकर और पत्थर अलग कर कूड़ा साफ किया जाएगा और उसे बेचा जाएगा।

33 लाख की होगी लागत

एक सेंटर के लिए करीब 33 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। जो 31 मार्च से पहले शासन द्वारा आवंटित किया जाएगा। इसके लिए सभी नगर पालिका, पंचायत के ईओ से डीपीआर मांगी गई है। नगरायुक्त ने बताया कि डीपीआर को तैयार कर 31 जनवरी से पहले भेज दें, नहीं तो बाद में सेंटर के लिए बजट नहीं मिलेगा। डीपीआर को डीएम के पास भेजा जाएगा और उनकी स्वीकृति के बाद ही पैसा आवंटित होगा।