कानपुर। COVID 19: कोरोना वायरस का असर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद करने का फरमान सुना दिया गया है, और कई फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है। तमाम फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। इस सबके बीच बॉलीवुड के कलाकारों ने फैंस को जागरुक करने के लिए कई मैसेज दिए हैं। जहां अमिताभ बच्चन कविता के जरिए लोगों को करोना के बारे में बताते नजर आये तो रैपर बाबा सहगल ने भी करोना में नमस्ते की इंपोर्टेंस बताई और अब बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भी अपना एक सॉन्ग सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वे कोरोना के बारे में बात कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन कोरोना से ना डरें सावधान रहें

सबसे पहले बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने देश में कोरोना के बढ़ते खतरे पर चिंता जताते हुए एक म्यूजिकल वीडियो शेयर किया था। बिग बी ने लोगों से कोरोना से सावधान रहने की अपील की और पैनिक ना करते हुए सेफ रहने का संदेश दिया। अमिताभ बच्चन ने अपनी बातों को चंद पंक्तियों में कुछ इस तरह कहा, बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब। इसके साथ ही उन्होंने हाईजीन पर ध्यान देने के लिए भी कहा। उनकी ये कविता काफी वायरल हुई, उन्होंने कोरोना से डरने के बजाए लड़ने की हिम्मत दी। यही वजह थी कि लोगों को अमिताभ का वो स्टाइल काफी पसंद आया।

बाबा सहगल की नमस्ते

इसके बाद इस डर के बारे में कि वायरस एक इन्फेक्टेड व्यक्ति के साथ फिजिकल कॉन्टेक्ट में आने के चलते फैल सकता है, बात करते हुए फेमस रैपर बाबा सहगल ने अपना रैप सांग कोरोना वायरस के बारे में सामने रखा। उन्होने कहा कि जब ये पता चला कि दुनिया भर में लोगों ने दूसरों के साथ हाथ मिलाना बंद करके दूर से हलो करना और भारतीय स्टाइल नमस्ते को सपोर्ट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद इस भारतीय स्टाइल का ऑनलाइन बज शरू हो गया तब वे इस सांग के बारे में सोचने लगे थे। बाबा का हालिया रैप नमस्ते- कोरोनावायरस से बचने का इंडियन तरीका सॉन्ग कैची म्यूजिक बीट्स' पर 'इंडियन स्टाइल' में कोविड19 वायरस के बारे में अवेयरनेस फैलाता है। वीडियो की शुरूआत में वे कहते हैं कि शुरू में उन्हें लगा कि वे कोरोनोवायरस पर गीत नहीं बनायेंगे क्योंकि यह काफी गंभीर मुद्दा है, लेकिन जब उन्होंने प्रिंस चार्ल्स को टीवी पर नमस्ते करते हुए देखा, तो वे बहुत खुश हुए क्योंकि नमस्ते भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। जिसके बाद उन्होंने कहा तो चलो नमस्ते करते हैं और कोरोना को हराते हैं।

अली जफर के ख्यालों पर छाया कोरोना

अब मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे पाकिस्तानी सिंगर एक्टर अली जफर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो करोना से बचने के लिए प्रिकॉशन बताने के साथ ही कहा है कि ये वायरस उनके होशो हवास पर छाया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस खतरे की गंभीरता को समझें बकवास समझ कर नजरअंदाज ना करें।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk