नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना महामारी जिसके चलते भारत में 100 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है, उसके खिलाफ लड़ाई में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी अपना योगदान दिया है। गावस्कर ने ये दान पीएम केयर्स फंड में किया। यही नहीं भारत की नई दीवार कहे जाने वाले टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी आर्थिक मदद की। इसी के साथ ये क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव जैसे खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने पहले ही दान कर दिया है। इसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल है जिन्होंने 51 लाख रुपये दिए हैं।

अमोल मुजुमदार ने किया ट्वीट

गावस्कर ने दान करने की बात खुद नहीं बताई। बल्कि उनके निकट सहयोगी अमोल मुजुमदार ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया। मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मुजुमदार ने ट्वीट के बाद इसकी पुष्टि की। अमोल ने लिखा, 'बस सुना है कि स्रूत्र ने कोविड-19 राहत कोष के लिए 59 लाख दान किए हैं। इसमें 35 लाख रुपये उन्होंने पीएम केयर्स फंड में दिए तो 24 लाख रुपये की आर्थिक मदद महाराष्ट्र सरकार को दी।'

बेटे रोहन गावस्कर ने बताया रहस्य

गावस्कर के बेटे रोहन, जो पूर्व क्रिकेटर थे, ने बाद में समझाया कि यह दान पिछले सप्ताह किया गया था। पहले 35 लाख इसलिए दिए क्योंकि उन्होंने भारत के लिए 35 शतक बनाए हैं वहीं मुंबई के लिए उन्होंने 24 सेंचुरी लगाई तो महाराष्ट्र को 24 लाख रुपये दिए। इसी के साथ रोहन ने लिखा कि सभी की सलामती के लिए प्रार्थना करते हैं और हम सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं।'

पुजारा ने भी किया योगदान

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी इसमें योगदान दिया। अपनी ओर से सभी फ्रंट-लाइन योद्धाओं को धन्यवाद दिया। डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस, जो निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं उनको पुजारा ने सलाम किया। इस टेस्ट बल्लेबाज ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे परिवार और मैंने केयर्स फंड में अपना योगदान दिया है। साथ ही गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी आर्थिक मदद की और आशा है कि आप भी करेंगे। हर एक योगदान मायने रखता है, इसलिए हम सभी एक साथ मिलकर काम करें।'

पी कश्यप ने दिए 3 लाख

शटलर और कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख रुपये का भी योगदान दिया। कश्यप ने ट्वीट किया, 'मैं स्वास्थ्य कर्मियों और आपातकालीन सेवा प्रदाताओं को सलाम करता हूं। मुझे आशा है कि मेरा योगदान उन्हें मदद करता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk