फिराेजाबाद (पीटीआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच मास्क न पहनने वालों को फिरोजाबाद पुलिस-प्रशासन ने अनोखी सजा देने का प्लान किया है। इसे पुलिस-प्रशासन ने 'मास्क की क्लास' का नाम दिया है। इसमें क्लास में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ एक चिकित्सक भी मौजूद रहेगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल का कहना है कि इसमें उन लोगों को सबक सिखाया जाएगा जो बिना मास्क के बाहर घूमते पाए जाते हैं। इस दाैरान लोगों को किसी भी पुलिस कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन 3-4 घंटे क्लास में बैठाया जाएगा।
'मास्क लगाना है '500 बार लिखना होगा'
एसएसपी ने कहा कि क्लास में लोगाें को मास्क पहनने के फायदे और महत्व के बारे में बताते हुए एक वीडियो दिखाया जाएगा। इसके अलावा उन्हें 'मास्क लगाना है '500 बार लिखना होगा।' एसएसपी ने बताया कि अभियान तिलक इंटर कॉलेज से शुरू होगा और पुलिस अधीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा निगरानी की जाएगी। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग ऐसे ही घूम रहे हैं। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के 9 लाख से अधिक मामले दर्ज हो चुके है। पिछले 24 घंटों में 28,000 से अधिक लोग अब तक इसकी चपेट में आए हैं।

National News inextlive from India News Desk