नागपुर (पीटीआई)। जिले में पिछले महीने से तेजी से कोविड-19 के डेली मामलों में बढ़ोतरी हुई है। राउत ने जिले के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नागपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीमा में 15 से 21 मार्च के बीच लाॅकडाउन लगा दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले वर्ष जनवरी में सभी 36 जिलों के लिए गार्जियन मिनिस्टर की नियुक्ति की थी।

ऑनलाइन होगी शराब की बिक्री

राउत ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान निजी कार्यालय बंद रहेंगे जबकि सरकारी दफ्तरों में कामकाज 25 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। लाॅकडाउन अवधि के दौरान शराब की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी। राउत ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान लोग घरों से बेवजह न निकलें।

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,166 एक्टिव केस

22 फरवरी को नागपुर में कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे। प्रतिबंधों में सप्ताह के अंत में सख्ती भी शामिल था। बुधवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,710 नये मामले रिपोर्ट हुए थे। इसके साथ ही यहां अब तक कुल 1,62,053 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में यहां कोविड-19 से संक्रमण के 12,166 एक्टिव केस हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जिले में संक्रमण से अब तक 4,417 लोग मर चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk