मेलबर्न (पीटीआई)। कोरोना महामारी की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वित्तीय संकट से जूझ रहा है। बोर्ड के पास अपने स्टॉफ को सैलरी देने के पैसे नहीं हैं। ऐसे में जून के अंत तक अपने कर्मचारियों के लिए अस्थायी नौकरियों में मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सुपरमार्केट दिग्गज और अपने स्पॉन्सर में से एक वूलवर्थ से संपर्क किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने वूलवर्थ के सीईओ ब्रैड बंडूकी को लेटर लिखा है, वूलवर्थ उन संगठनों में से है, जिन्हें इस समय अधिक कर्मचारियों की जरूरत है। ऐसे में वह हमारे स्टॉफ को टंपरेरी जॉब उपलब्ध करवा सकता है।

कहां से आएगा पैसा

रॉबर्ट्स कहते हैं कि बिना दर्शकों के खेला जाने वाला घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीजन उनके राजस्व को प्रभावित करेगा। बोर्ड को टिकट बिक्री से ज्यादा पैसा मिलता है। अब जब टिकट नहीं बंटेंगे तो हमें एक अलग योजना बनानी होगी। रॉबर्ट्स ने आगे कहा, 'निश्चित रूप से उस सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि हम अपने लोगों का समर्थन कर रहे हैं और इसमें शामिल होने के लिए अस्थायी अवसरों की तलाश कर रहे हैं।

80 परसेंट कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कर्मचारियों से कहा है कि बोर्ड इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। और छंटनी के बिना अगस्त के अंत में अपने बिलों का भुगतान करने में सक्षम नहीं होगा। इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने शनिवार को दी। यह खबर सामने आते ही हड़कंप सा मच गया है। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को लगभग 80 परसेंट कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना की घोषणा की थी। इसके बाद से बोर्ड से जुड़े स्टॉफ काफी परेशान हैं। छंटनी के अलावा बोर्ड ने 30 जून तक स्टॉफ को सिर्फ 20 परसेंट सैलरी देने का एलान किया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk