1000

का आंकड़ा छूने की ओर है सात महीने में गाड़ी चोरी की रिपोर्ट

10

गाडि़यां सिर्फ एक दिन में मंगलवार को शहर से हुई चोरी

05

गाडि़यों की चोरी का औसत है हर दिन का

बाइक चोरों के गिरोह पर पुलिस नहीं कस पा रही शिकंजा

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर के विभिन्न मोहल्लों से अकेले मंगलवार को दस गाडि़यां चोरी हो गई। इसमें आठ बाइक और दो ई-रिक्शा शामिल हैं। जनवरी से अब तक यानी सात माह में एक हजार गाडि़यां जिले से चोर पार कर चुके हैं। चोरों का टारगेट एरिया सिटी है। यह वह आंकड़ा है जो पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इनकी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। जिनकी रिपोर्ट लिखी ही नहीं गयी, उनका रिकॉर्ड बताने वाला कोई है ही नहीं। पिछले सात महीने के दौरान औसत पांच गाडि़यों की चोरी का डाटा बताता है कि सड़क पर गाड़ी पार्क करना रिस्की है और इस रिस्क के जिम्मेदार आप खुद हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस चोरों के गिरोह का वर्कआउट नहीं कर रही है। इसके बाद भी बाइक चोरों पर कोई असर पड़ रहा है, कम से कम आंकड़े तो इसकी गवाही नहीं देते।

बाक्स

डेंजर जोन एरिया

शहर के अंदर बाइक चोरी के मामले में कुछ स्थान डेंजर जोन बन चुके हैं। इन स्थानों पर गाड़ी पार्क करने का मतलब है मुसीबत को आमंत्रण देना। यह हैं वे स्पॉट

सिविल लाइंस बस स्टैंड

मुण्डेरा मण्डी धूमनगंज

टीपी नगर धूमनगंज

हाई कोर्ट एरिया कैंट

सुभाष चौराहे से कॉफी हाउस तक

हाई कोर्ट फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे

यूनिवर्सिटी रोड व कटरा का एरिया

कचहरी एवं कलक्ट्रेट क्षेत्र

एसआरएन व काल्विन एवं बेली हॉस्पिटल

आजाद मार्केट एरिया तेलियरगंज

बाक्स

मंगलवार को दर्ज हुई वाहन चोरी की रिपोर्ट

धूमनगंज के सरस्वती लेन शाहा उर्फ पीपल गांव निवासी नीरज कुमार तिवारी की बाइक ट्रिपलआईटी के पास से चोरी हुई।

मलावां खुर्द झूंसी निवासी सलिल कुमार की बाइक जिला कचहरी 48 खंभा के पास से चोरी हुई।

करेलाबाग लाल कालोनी निवासी सहर्ष सिंह की बुलेट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रोड से चोरी हो गई।

जमुआ पोस्ट बसना फूलपुर निवासी पवन कुमार तिवारी की बाइक एसआरएन हॉस्पिटल से गायब हुई

एसआरएन हॉस्पिटल पार्क से थरवई के बिगहिया माधवनगर निवासी बड़े लाल की बाइक चोरी

हिम्मतगंज दरगाह के पास से कोलहन टोला रानीमण्डी निवासी ताजुद्दीन की बाइक उड़ायी गयी

हाईकोर्ट गेट नंबर चार के पास से आजाद नगर रसूलाबाद निवासी अधिवक्ता हरेन्द्र प्रकाश द्विवेदी की बाइक चोरी हुई

मऊआइमा के दोनइया निवासी राजा तिवारी की बाइक सिविल लाइंस बस अड्डे से चोरी

लूकरगंज निवासी रेणुका बाल्मीकी की स्कूटी इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के पास से चोरी हुई

सोरांव के अकारीपुर निवासी सबी अहमद का ई-रिक्शा राजापुर स्थित 36 सर्कुलर रोड से गायब किया गया

सुगम बिहार कॉलोनी निवासी शशीकांत गौतम का ई-रिक्शा मुण्डेरा से चोरी हुआ।

बाक्स

बरतें सावधानी

बाइक में हैंडिल लॉक के साथ एक अतिरिक्त लॉक जरूर लगाएं

गाड़ी पार्क करते समय दोनों लॉक जरूर करें

पेट्रोल टंकी में लॉक जरूर लगवाएं और गाड़ी पार्क करें तो चाबी निकाल लें

गाड़ी में वाहन के कागजात छोड़ कर मार्केटिंग न करें

ऐसी जगह बाइक पार्क करें जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हो

सिर्फ हैंडिल लॉक है तो गाड़ी वाहन स्टैंड में ही खड़ी करें

गाड़ी गायब होने की जानकारी जैसे हो, तत्काल पुलिस को सूचना दें

नो पार्किंग जोन में गाड़ी को पार्क न करें, और खुद भी चौकन्ना रहें

पुलिस वाहन चोरों को बराबर वॉच कर रही है। पिछले दिनों कई गिरोह व चोर पकड़े भी जा चुके हैं। पब्लिक को खुद भी गाड़ी की सुरक्षा को लेकर सतर्क होना चाहिये। हैंडिल लॉक चोर आसानी से खोल लेते हैं। जंजीर और ताले से लॉक करें तो बेहतर रहेगा।

बृजेश कुमार श्रीवास्तव,

एसपी सिटी